
वाराणसी। एसीपी कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने शनिवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी, परमानंदपुर में कालोनीवासियों के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष शिवपुर वैद्यनाथ सिंह कॉलोनी के दीपक सिंह समेत कॉलोनीवासियों ने विभिन्न प्रकार के 51 पौधे लगाएं। इस अवसर पर एसीपी कैंट ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत जरूरी है। इसलिए हम सभी का फर्ज है कि पर्यावरण को शुद्ध एवं पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें और अधिक से अधिक पौधे लगायें।
