वाराणसी ।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय वृहद वृक्षारोपण अभियान शनिवार से प्रारंभ हुआ।भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से सभी 13 मंडलों में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि देश में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने सामाजिक दायित्व को बखूबी समझती है। सृष्टि सही तरह से चले, इसके लिए पर्यावरण का ठीक रहना बहुत ही जरूरी है और इसका एक माध्यम वृक्षारोपण है। वृक्षारोपण करने के बाद हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे लगाए गए पेड़ पौधे ज्यादा से ज्यादा जिंदा रहे इसके लिए हमें जिम्मेदारी लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि महापुरुषों के नाम पर या साल में पड़ने वाले त्योहारों के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना चाहिए। जिससे वृक्ष बढ़ेंगे, हरे भरे होंगे, तब धरती सुखी होगी, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और प्रदूषण मुक्त रहेगा।

महानगर द्वारा मुख्य कार्यक्रम सिगरा स्थित गुलाब बाग पार्क में महानगर की टीम ने पौधारोपण किया जिसमें आम, अमरूद, आंवला सहित कई पौधों को लगाया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, इंजीनियर अशोक यादव, एडवोकेट अशोक कुमार, आत्मा विशेश्वर, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह, मधुप सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, राजेंद्र यादव, अनूप घोषाल, रवि राय, विष्णु यादव, मनु राय आदि उपस्थित रहे।

मंडलों में हुए वृक्षारोपण एवं पौधारोपण के दौरान संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, अभिषेक वर्मा गोपाल, शत्रुघ्न पटेल, जितेंद्र यादव, जगन्नाथ ओझा, अजय प्रताप सिंह, राम मनोहर द्विवेदी, सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन मौर्या तथा कमलेश सोनकर के साथ उत्तरी विधानसभा संयोजक बृजेश चौरसिया, कैंट संयोजक किशन कनौजिया तथा दक्षिण संयोजक नीरज जायसवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *