कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मांग पूरा करने का दिया आश्वासन, सोसायटी अध्यक्ष कल्पना तिवारी ने रखी मांग

वाराणसी। आशापुर सारनाथ स्थित रुद्रा बुध्दा इनक्लेव रेजीडेण्सियल वेलफेयर सोसायटी ने सोमवार को आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व विधायक,शिवपुर विधानसभा का अभिनंदन किया।

सोसायटी अध्यक्ष कल्पना तिवारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया।साथ ही उपस्थित सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्यगण ने माल्यार्पण कर उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का अभिनंदन किया।

रुद्रा बुध्दा इनक्लेव रेजीडेण्सियल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना तिवारी ने सोसायटी के विकास हेतु एक मांग पत्र मंत्री जी दी। जिसमें अपार्टमेंट के बाहर बस स्टैंड को हटाने, मुख्य गेट पर हाई फ्लड लाइट, अपार्टमेंट के परिसर में फ्लड लाइट की मांग रखी।

कार्यक्रम आयोजक डा आलोक तिवारी ने सोसायटी परिसर में स्थित मंदिर के सौंदर्यीकरण, अपार्टमेंट के कामन एरिया की बिजली सप्लाई के लिए सोलर सिस्टम लगाने की मांग रखी।

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व समारोह मुख्य अतिथि अनिल राजभर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा सोसायटी व्दारा रखें मांग को शीघ्र ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

समारोह का संचालन श्रीमती माधुरी अश्विनी ने किया।

समारोह में सर्वश्री दीपक दवे, रामनिवास यादव,जय प्रकाश तिवारी, श्रीमती रेवा दवे, श्रीमती किरण पोरवाल, सृष्टि श्रीवास्तव, पूजा जिंदल, पुष्पा तिवारी,नीरज राय, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश वर्मा, दिनेश सिंह, सभाजीत पाल, प्रदीप पांडेय, आलोक सिन्हा, आंबोज कुमार, नरेश मण्डल, इंद्रजीत सिंह, सोसायटी मैनेजर आशीर्वाद सिंह सहित अनेक सदस्य गण उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *