रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी। हजरत मोहम्मद पैग़म्बर के जन्मदिन पर सुबह रेवड़ी तालाब से ईद मिलादुन नवी का निकला। जो भेलुपुर, सोनारपुरा, पांडे हवेली, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, बेनिया पार्क,नई सड़क रेवड़ी तालाब पर समापन हुआ।
जलूस में भारी संख्या में प्रशासन के जवान एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहकर जलूस को सकुशल आगे ले जाने मे सहयोग करते रहे। जलूस मे हर कोई नाचते गाते हर्षोउल्लास के साथ चल रहे थे।
हर चौराहे एवं नुक्कड़ पर नागरिक सुरक्षा के सदस्यगण उपस्थित रहे। हर प्रखंड के डिविजनल वार्डन, डिप्टी डिविजनल वार्डन, पोस्ट वार्डन सहित तमाम सदस्य शामिल रहे।