वाराणसी। भाविप काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा द्वारा सेवा एवं संस्कृति सप्ताह का रंगारंग सांस्कृतिक तीजोत्सव कार्यक्रम ‘मेंहदी पिया के नाम की’ का आयोजन अंधरापुल स्थित एक होटल में मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् व आयुषी ने शिव स्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कजरी गायिका सुचारिता गुप्ता व महिला संयोजक अंजलि अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक उषा सिंह, सरिता श्रीवास्तव, मंजू गौतम, गीता सिंह व डॉ. आकांक्षी रहीं। प्रान्तीय महिला संयोजक मीना सिंह व मुख्य अतिथि ने कजरी गायन करते हुए समा बांध दिया । शाखा के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के लिए भी गेम्स व फैशन शो का भी आयोजन किया गया। स्वागत शाखाध्यक्ष राकेश मौर्य ने व संचालन सोनिका गुप्ता व गीता सिंह ने किया। प्रकल्प प्रमुख योगाचार्य अजय ने पूरे सेवा कार्यों का रिपोर्ट और धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल, महाबीर प्रसाद श्रीवास्तव, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नन्दिनी सिंह तथा शाखा के दायित्वधारियों ने भाग लिया।