
रिपोर्ट उमा शंकर सिंह

कलकत्ता। सभी तीर्थयात्रियों के जोरदार सुमधुर आवाज से गूंज रहे, सारे तीरथ बार-बार गंगासागर एक बार ।
गंगासागर में श्रद्धापूर्वक स्नान कर दान देकर पुण्य के भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।ऐसा लोग महसूस कर रहे हैं कि सभी तीरथ एक जगह इकट्ठे हो गया है।
भारत सरकार के आईआर सीटीसी के तहत भारत गौरव यात्रा में राबर्ट्सगंज के मधुपुर क्षेत्र के 20 तीर्थ यात्री तीर्थ यात्रा में शामिल है तथा सम्पूर्ण भारत से लगभग 800 तीर्थ यात्री गंगासागर, गया, जगन्नाथ पुरी, तथा बैजनाथ धाम की यात्रा पूरी करेंगे।
यात्रा में सोनभद्र से नंदकिशोर सोनी व उनकी धर्मपत्नी तथा मधुपुर से उमाशंकर सिंह, जय किसान, श्रवण कुमार, गजाधर प्रजापति, बलराम सिंह मौर्य, संतराम मौर्य शामिल हैं।
