
संत अतुलानंद स्कूल और इंटर काशी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच
वाराणसी। संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल (कोईराजपुर) और इंटर काशी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बनवासी छात्रावास (तरना) और मीरा फाउंडेशन के बीच मंगलवार को मैच खेला गया। फाइनल में मीरा फाउंडेशन ने बनवासी छात्रावास को 2-1 से पराजित कर खिताब जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व एनसीसी अधिकारी डा.(मेजर) अरविन्द कुमार सिंह ने विजेता टीम को चैम्पियन ट्रॉफी प्रदान की। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इंटर काशी क्लब के सदस्यों ने मीरा फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। विजेता टीम के खिलाड़ियों को टी-शर्ट भेंट किया गया। इस अवसर पर सतेन्द्र बहादुर सिंह,विमलेश, पतिराम, काशी नाथ सिंह, मीरा फाउंडेशन से दीपशिखा, सोनम प्रसाद,प्रतिमा, अजय, मनोज, विजय कुमार, शाइंदा, नैंसी, सुनैना,वर्षा, स्निग्धा,लकी, सुनैना, अंश, वंश, लकी, स्निग्धा, अमन, प्रियंशी, कृष्णा, अंशिका, आलोक, विराट, प्रियंका, अनुष्का, तेजस, वैभव, आकाश, यूसुफ, अमन, रोहित, अनुराग, अरविंद, आयुष, बसंत, जानवी, गुंजा, आदि थे।
