
आईएजे हिंदी दिवस समारोह में एकल काव्यपाठ

रिपोर्ट :- वरिष्ठ संवाददाता

वाराणसी। इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) व्दारा हिंदी दिवस के अवसर पर आईएजे कबीर चौरा स्थित कैम्प कार्यालय पर आईएजे प्रदेश, मण्डल, जिला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी सेवक सम्मान 2024 व एकल काव्यपाठ रविवार को सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि डा कैलाश सिंह विकास ( राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएजे), विशिष्ट अतिथि अरविंद विश्वकर्मा (आईएजे प्रदेश अध्यक्ष)
विनय कुमार श्रीवास्तव (आईएजे मण्डल अध्यक्ष) व राजू वर्मा (आईएजे जिला अध्यक्ष) रहे।
समारोह का संचालन डा सुबास चंद्र व धन्यवाद ज्ञापन संजय पाण्डेय ने किया।अतिथियों का स्वागत विक्की वर्मा ने की।
मां सरस्वती को माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ हुआ।
हिंदी सेवक सम्मान 2024 से वरिष्ठ कवि सिध्दनाथ शर्मा “सिध्द”, प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रो सोम शंकर दूबे,मो अशरफ (एडवो) को शाल, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एकल काव्यपाठ में वरिष्ठ कवि सिध्दनाथ शर्मा सिध्द,व प्रज्ञा श्रीवास्तव ने हिंदी के उत्थान व समसामयिक काव्यपाठ कर उपस्थित जनों को खूब गुदगुदाया तथा हिन्दी के उत्थान में एक जुट होने का आवाहन किया।

समारोह में सर्वश्री विक्रम कुमार, सुरेश पाण्डेय, उदय कुमार, मनोरमा वर्मा, नीमा कुमारी, शम्भू यादव, शाहिद अली, प्रकाश आचार्य, गोपाल यादव, अयान बोस ,मुरली मनोहर सिंह, अशरफ आदिल, तेजस कुमार सिंह, युवराज वर्मा,
