अभी तक 74 बुजुर्गों को मिला स्वास्थ्य लाभ
अब तक 135 मरीजों की हुई ओपीडी
60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के रोगियों के लिए एम्बुलेंस की सुविधा
वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ में फीजियोथेरेपी की ओपीडी शुरू हो गई है, जोकि सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स संगठन द्वारा संचालित है। विगत दिनों इसका उद्घाटन यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आयुक्त सभागार से किया था और उन्होंने महापौर नगर निगम अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ. संदीप चौधरी तथा एसबीआई के प्रतिनधि की उपस्थिति में एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई थी।
अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सभी इलेक्ट्रोथेरेपी मशीनें एवं एम्बुलेंस एसबीआई कैप्स द्वारा उपलब्ध करायी गई हैं। यहां 60 से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों का ही इलाज होता है। 60 वर्ष आयु वर्ग के रोगी को ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध है| मरीजों को यहां अत्याधुनिक मशीनों की मदद से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।
केंद्र पर रोगियों की उत्कृष्ट देखभाल के लिए फीजियोथेरेपिस्ट डॉ देवांशु राय को तैनात किया गया है, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर सभी इलेक्ट्रोथेरेपी मशीनें अत्याधुनिक और नवीनतम तकनीकों से लैस हैं| यहाँ पर गठिया, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, साइटिका, कंधे का दर्द, तंत्रिका संपीड़न, जोड़ों की तीव्र-पुरानी समस्याओं का इलाज किया जाता है। इसके अलावा फीजियोथेरेपिस्ट द्वारा मांसपेशियों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यायाम भी समझाये जाते हैं। फीजियोथेरेपी से कई मरीजों ने दर्द निवारक दवा का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। केंद्र में प्रतिदिन लगभग 20 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी की जाती है, अभी तक कुल 135 रोगियों की ओपीडी की जा चुकी है जिसमें से 74 रोगियों को फीजियोथेरेपी का लाभ मिल चुका है।