वाराणसी। जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुश्री वंदिता श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान राज्य मौसम पूर्वानुमान केन्द्र, लखनऊ के मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 29-07-2023 से 01-08-2023 के मध्य में अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद वाराणसी में भी वज्रपात होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, उन्होंने सभी से निम्नांकित दिशा-निर्देश का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है। वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही है तथा पूर्व में आकाशीय विद्युत से जनपद वाराणसी में भी जनहानि घटित हुई है। अतः यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करें तथा “Ministry of Earth Science and Indian Institute of Tropical Metrorology, Pune“ के सहयोग से वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन “दामिनी एप“ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। दामिनी ऐप लगभ 20 कि0मी0 के क्षेत्र में सम्भावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता है, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकें।

*वज्रपात से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें :-*

● याद रखें, रबर सोल के जूते व टायर वज्रपात से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं, अतः वज्रपात से बचाव हेतु सुरक्षित स्थान पर रहना ही उचित है।

● बिजली गिरने व चमकने को खिड़की से न देखें।

● बादलों की गड़-गड़ाहट का तेज व बार-बार होना बडे़ खतरे की सूचना है।

● बादलों की गड़-गड़ाहट सुनायी देने पर या बिजली चमकती दिखायी देने पर तुरन्त सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें।

● वज्रपात के दौरान बिजली से चलने वाले मुख्य उपकरण जैसे फ्रिज, कम्प्यूटर, टेलीविजन आदि को विद्युत आपूर्ति लाईन से निकाल दें व मोबाईल का उपयोग न करें।

● वज्रपात के स्थिति में नल से होकर आ रहे पानी का उपयोग न करें, पानी के नल में विद्युत प्रवाह हो सकता है।

● आपातकालीन सेवाओं का फोन नम्बर पास रखें।

● रेडियो से मौसम की जानकारी लेते रहें।

● बिजली चमकने की स्थिति में बाहर खुले में रहना सुरक्षित नहीं है। अतः तुरन्त सुरक्षित आश्रय में जायें।

● लम्बे पेड़, खम्बों या घातु की वस्तुओं से दूर रहें, यह वज्रपात को आकर्षित करते हैं।

● शरीर के बालों का खड़ा होना तथा त्वचा में झुरझुरी महसूस होना बताता है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है।

● वज्रपात के कारण घायल हो गये व्यक्ति को छूना पूर्णतः सुरक्षित है, इससे झटका नहीं लगता है।

● वज्रपात से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल लें जायें।

● कंक्रीट के फर्श पर न लेटे और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें, बिजली गिरने के दौरान इनमें करंट प्रवाह हो सकता है।

● अगर आप तालाब, नदी, नहर तथा खेत में सिंचाई कर रहे हों तत्काल वहॉ से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चलें जायें।

● बादलों में गड़-गड़ाहट होने पर मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

● वज्रपात के सन्दर्भ में प्राप्त सही जानकारी को दूसरों तक पहुँचायें।

सूचना देने अथवा प्राप्त करने हेतु जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण वाराणसी के फोन नम्बर 0542-2508705 एवं 9140037137 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *