
रिपोर्ट:- पियुषकांत राय
गाजीपुर। जंगीपुर थाना पुलिस तथा स्वाट/सर्विलांस टीम ने आज बड़ी सफलता हासिल की।अरशद पुर तिराहे पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे चार अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके पास से लगभग 1026.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपए बरामद किया। जिसमें 1182 बोतलें शामिल थी।
आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
