
वाराणसी। ग्लैमरस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश फैशन वीक मिस्टर मिस एंड मिसेस यूपी के कार्यक्रम में डॉ सुभाष चंद्र को काशी गौरव अवार्ड 2023 मुख्य अतिथि एरिना डे द्वारा व झरना मुखर्जी को गेस्ट ऑफ ऑनर2023 के सम्मान Mrs.U.P. के द्वारा सम्मानित किया गया ।आयोजन लंका स्थित सर्वेसरी होटल में आयोजित था ।इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से आई अभिनेत्री एरिना डे ने सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।कार्यक्रम संयोजक उमंग श्रीवास्तव ने आये सभी अतिथियों को स्वागत किया ।धन्यवाद प्रकाश शहबान खान ने की।
