वाराणसी। मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना का आवेदन भरा जा रहा है, जिसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पशुपालक अपने नज़दीकी पशु चिकित्सालय पर सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज़ (एक एकड़ ज़मीन, बैंक का सहमति पत्र, आधार कार्ड, तीन वर्ष का गौपालन का अनुभव) के साथ जमा करे। पशुपालक को स्वदेशी नस्ल साहीवाल, गीर, थारपारकर की दस दुधारू गाय, दूसरे प्रदेश के ब्रीडिंग ट्रेक्ट से खरीद कर लाना है। एक यूनिट की परियोजना लागत रू0 23.60 लाख है, प्रति इकाई परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिक्तम रू0 11.80 लाख दो समान किस्तों में अनुदान के रूप में दिया जायेगा, 15 प्रतिशत (रू0 3.54 लाख) लाभार्थी अन्श, 35 प्रतिशत (रू० 8.26 लाख) बैंक से ऋण लेना होगा।