कार्यक्रम में छलका सेवानिवृत्त कर्मचारियों का दर्द

 

वाराणसी। सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी वेलफेयर ने गुरुवार को अपना चौथा स्थापना दिवस शिवपुर स्थित कार्यालय पर मनाया। संस्था के संस्थापक रामनरेश यादव ने बताया कि हमारी संस्था सेवा निवृत एवं कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के समस्याओं के निवारण एवं उनके सहयोग करने की दिशा में कार्य करती है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था का प्रमुख उद्देश्य सेवा निवृत्ति एवं कार्यरत पुलिस, पीएसी, पीआरडी व होमगार्ड के जवानों के हितों की रक्षा करना, उनपर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाली समस्याओं का निस्तारण करना, उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना, समय-समय पर संस्कृत कार्यक्रमों, विचार गोष्ठियों, कवि सम्मेलन, योग प्रशिक्षण एवं सहयोग कार्यक्रमों का आयोजन करना। आपदा में सहयोग के लिए समाज को प्रेरित करना, सेवानिवृत्ति एवं कार्यरत पुलिस, पीएसी, पीआरडी व होमगार्ड के बीच आपसी मतभेद या वाद विवाद को निस्तारित करना, इनके परिवार को निशुल्क शिक्षा दिलाने का प्रयास करना, निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था करना, पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना, किसी कर्मचारी की किसी कारणवश यदि मृत्यु होती है तो उसके परिवार की मदद करना एवं अन्य कई प्रकार के उद्देश्यों को लेकर यह संस्था कार्य करती है। संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि हम लोग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रयासरत है। कहा कि संस्था के माध्यम से हम लोगों की मांग है कि रिटायर्ड पुलिस अफसर जब साक्ष्य में जाते हैं तो उनके टीए, डीए का भुगतान तत्काल कराया जाए, पूर्ण पेंशन 15 वर्ष बाद लगाया जाता है उसे 10 वर्ष बाद लगाया जाये। संस्था के प्रदेश प्रमुख महासचिव दंगल सिंह यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार द्वारा तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के लिए कहा गया था जो वर्तमान कर्मचारियों को तो मिला लेकिन पेंशनरों को नहीं दिया गया साथ ही उन्होंने रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि थाने जाने पर वर्तमान पुलिसकर्मी रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के साथ सम्मान जनक तरीके से पेश नहीं आते जिससे उन्हें अत्यंत पीड़ा होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों को समय पर छुट्टी ना मिलने से अवसाद ग्रसित हो रहे हैं, मंच के माध्यम से उन्होंने उच्च अधिकारियों से आह्वान किया कि वर्तमान एवं सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार करें एवं वर्तमान कर्मचारियों को समय-समय पर अवकाश प्रदान करें ताकि वह अवसाद से बच सके।

इस अवसर पर संस्थापक रामनरेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष छविनाथ गौतम, प्रदेश प्रमुख महासचिव दंगल सिंह यादव, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, प्रदेश सचिव गजानंद यादव, जिला अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, मंडल प्रभारी वंश गोपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण सिंह, कृष्ण अवतार यादव, कृष्णा राम, श्रवण कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह यादव, सेचुराम प्रेमी, रमेश यादव, कल्लू सरदार, मोहन यादव, जिया लाल यादव, घनश्याम सिंह यादव पिंटू शरद गुप्ता, राम सकल एवं अनंत कुमार वर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *