अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

 

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में संचारी/दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग लक्ष्य के सापेक्ष झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, जल जमाव का निस्तारण तेजी से कराये।

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चूहे एवं छछुंदर को रोकने लिए किए गए उपाय व उनसे फैलने वाले रोग जैसे स्क्रब टायफस से बचने के उपाय के बारे में व्यापक जनजागरुकता कराए। पशुपालन विभाग सुअर पालकों का शत-प्रतिशत संवेदीकरण का कार्य शीघ्रता से कराए। शिक्षा विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष विद्यार्थियों को बुखार, संचारी रोग एवं मस्तिष्क ज्वर के बारे में जानकारी/जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। अर्बन डेवलपमेंट को विशेष तौर पर नालियों की सफाई, एंटीलार्वल एक्टिविटी, फॉगिंग के साथ-साथ घाटों एवं मंदिरों में चूहों से बचने हेतु कार्य को प्राथमिकता देते हुए कार्य संपादित हेतु निर्देशित किया। स्वच्छ भारत मिशन को लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय के उपयोग को शत- प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। आईसीडीएस विभाग को आंगनवाड़ी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष घर-घर भ्रमण कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परिवारों को कुपोषण के बारे में पूर्ण जानकारी हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की आशाओं द्वारा गृह भ्रमण, बुखार के शुरुवाती उपचार एवं रेफरल, मच्छरों के श्रोत विनस्तीकरण, फाइलेरिया व कुष्ट रोगों के साथ साथ स्क्रब टायफस से बचने के उपाय के बारे में जनजागरुकता हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित जिला पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, अर्बन डेवलपमेंट, स्वच्छ भारत मिशन, आईसीडीएस आदि विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *