
वाराणसी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय अस्पताल में स्थापित हेल्थ एटीएम मशीन में सुगर का स्ट्रिप समाप्त हो जाने के कारण जांच नहीं हो पा रही है, जबकि अन्य सभी जांचे यथा-हीमोग्लोबिन, टाइफाइड, मलेरिया, प्रेगनेंसी जांच, हेपेटाइटिस जांच एवं लिपिड प्रोफाइल की जांचे नियमित रूप से हो रही है।
उन्होंने बताया कि बीएचयू, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गाकुण्ड, प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौकाघाट एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित हेल्थ एटीएम मशीन में सुगर एवं हीमोग्लोबिन के अलावा अन्य सभी जांचे नियमित रूप से हो रही है। एटीएम मशीनों में सुगर एवं हीमोग्लोबिन के स्ट्रिप की उपलब्धता होने से अब सभी जांचें पूर्व की भांति प्रारम्भ हो गयी हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में विभागों को शैययाओं का आवंटन संस्थान की हास्पिटल स्पेस एलोकेशन कमिटी द्वारा किया जाता है। उप रजिस्ट्रार डा० रश्मि रंजन द्वारा अवगत कराया गया कि हास्पिटल मैनेजमेण्ट कमेटी के अधीन बेड आवंटन समिति के द्वारा कार्डियोलॉजी विभाग सहित अन्य विभागों को आवंटन किया गया है।चिकित्सालय में बेड आवंटन हेतु समिति का गठन किया गया है एवं समिति द्वारा ही चिकित्सालय के समस्त विभागों को बेड का आवंटन किया जाता हैं।

