ड्राइंग, डिजाइन एवं डीपीआर हेतु हुई समीक्षा बैठक
वाराणसी। विकास प्राधिकरण द्वारा अस्सी नदी के जीर्णोद्धार हेतु ड्राइंग, डिजाइन एवं डीपीआर तैयार किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसकी कार्य प्रगति के सम्बंध में आज आईआईटी बीएचयू के तकनीकी सदस्यों के साथ समीक्षा की गई। इसमें कहा गया कि आईआईटी बीएचयू द्वारा बनाया गया प्राइमरी इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही वाराणसी विकास प्राधिकरण को भेज दिया जायेगा। परियोजना का विस्तृत प्लान तैयार करने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस हेतु नगर निगम, जल निगम व तहसील से डाटा जैसे अस्सी नदी के किनारे जमीनों के स्वामित्व, जलनिकास से संबंधित डाटा की आवश्यकता है। उक्त हेतु सम्बंधित से पत्राचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिशिर गौर, प्रोफेसर डॉ अनुराग ओहरी, प्रोफेसर डॉ मेधा झा व वाराणसी विकास प्राधिकरण के विभागीय अधिशासी अभियन्ता अरविन्द शर्मा एवं सहायक अभियन्ता शिवाजी मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।