वाराणसी। उदय प्रताप कॉलेज में मंगलवार को वक्फ बोर्ड के पुराने मामले को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। छात्रों ने परिसर के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कालेज के मुख्य द्वार समेत परिसर और आसपास भारी संख्या में पुलिस पीएसी के जवानों की तैनाती रही। मौके पर पुलिस कमिश्नर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर,डीसीपी वरूणा समेत आला अधिकारी भी मौजूद रहे। जयश्री राम के नारे से परिसर गूंजता रहा। पुलिस के मना करने के बावजूद सैकडों की संख्या में छात्र कालेज के मुख्य द्वार पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में करीब एक दर्जन छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस भेजा है। वहीं मजार के रास्ते पर किसी को भी जानें की पुलिस अनुमति नहीं दे रही थी। छात्रों की गिरफ्तारी के बाद परिसर में जमकर नारेबाजी की।देर शाम सभी छात्रों को पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया है।