वाराणसी।योग और ध्यान हमारे जीवन में स्वास्थ्य और सुख को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फिट इंडिया वीक का उद्देश्य देश के नागरिकों को स्वस्थ और फिट रखने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में योग और ध्यान को शामिल करें और स्वस्थ रहने के लिए प्रयास करें।इस अवसर पर उन्होंने फिट इंडिया वीक के उद्देश्यों और महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के नागरिकों को स्वस्थ और फिट रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में फिट इण्डिया वीक के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह तथा योग व ध्यान के आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक, शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी एवं सचिव डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए नियमित दिनचर्या में योग व ध्यान अत्यन्त आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योग करना चाहिए, योग एवं ध्यान से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य उत्तम होता है। असाध्य रोग भी योग एवं ध्यान के द्वारा ठीक हो जाता है।
कार्यक्रम का आरम्भ चन्द्रमौली तिवारी के वैदिक मंगलाचरण से हुआ। स्वागत वेद विभाग के आचार्य डॉ० सत्येन्द्र कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रशिक्षक आदित्य कुमार ने किया।
उक्त अवसर पर योग ध्यान आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 104 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें प्रथम स्थान पर दया सागर पाठक, द्वितीय स्थान पर विशाल अग्रहरी और तृतीय स्थान पर नैंसी गुप्ता रही।
उक्त अवसर पर प्राक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार गर्ग, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर हरिशंकर पाण्डेय,वेद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेन्द्र पाण्डेय, राजकुमार सहित अधिकांश आचार्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।