वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य कोषाधिकारी गोविन्द सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रकाश चंद्र, नगर मजिस्ट्रेट, विभिन्न पेंशनर्स संगठनों के अध्यक्ष/महामंत्री, वित्त एवं लेखा सेवा के अधिकारियों एवं पेंशनर्स की उपस्थिति में पेंशनर्स दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिसमें जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पेंशनरों ने प्रतिभाग किया।

पेंशनर दिवस के इस कार्यक्रम में कोषागार से संबंधित पेंशनरों के प्रत्यावेदनों को अलग से प्राप्त करते हुये निस्तारण हेतु संकलित किया गया। वक्ताओं के रूप में पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री राजेश्वर पाण्डेय, एस०डी० मिश्रा, अशोक सिंह, राधेश्याम पटेल, राजनाथ सिंह एवं वशिष्ट नारायण सिंह ने पेंशनरों की समस्याओं के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं द्वारा मुख्य रूप से चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रकरणों के निस्तारण प्रक्रिया में सुधार किये जाने, समस्त विभागों में पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण एवं अनुश्रवण हेतु हेल्पडेस्क बनाये जाने, आयुक्त/जिलाधिकारी द्वारा पेंशनरों के साथ उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु मासिक समीक्षा किये जाने, 65, 70 एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 05, 10 एवं 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ अनुमन्य कराये जाने, 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने की दशा में नोशनल वेतनवृद्धि का लाभ एवं पेंशन पुनरीक्षण का कार्य का शीघ्र निस्तारण आदि को प्रमुखता से उठाया गया। अधिकारियों ने पेंशनरों/पेशनर्स संगठनों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता के साथ विभागों के स्तर से निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया। अंत में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) द्वारा उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *