वाराणसी। तमाम सतर्कता एवं जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद साइबर ठग लोगों को अपने चंगुल में किसी ने किसी तरीके से फंसा ही ले रहे हैं। ताजा मामला परमानंदपुर में रहने वाले व्यक्ति का है जिसे साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर 52001 रुपये का चूना लगा दिया।
परमानंदपुर के सुनील कुमार ने शिवपुर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते 19 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एपीके (APK) एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया। पीड़ित के अनुसार जैसे ही उसने एप्लीकेशन को डाउनलोड किया तुरंत उसके खाते से 51001 कट गया और थोड़ी ही देर में 1000 रुपयाऔर कट गया। तब सुनील कुमार को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया। पीड़ित ने शिवपुर थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के ऊपर साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कराया।