लायंस क्लब जोधपुर बोरानाडा
जोधपुर।लायंस क्लब जोधपुर बोरानाडा ने श्री कन्हैया गौशाला में स्व० कमला देवी सालेचा धर्मपत्नी पूर्व अध्यक्ष लायन नरपत चंद सालेचा की चौथी पुण्यतिथि पर सेवा कार्य के अंतर्गत गौमाता को लापसी, हरा-चारा, गुड़ एवं पक्षियों को दाना देकर सेवा की।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया।
श्रीमती ऊषा सालेचा एवं शांति लाल सालेचा ने कमला जी के सरलमना स्वभाव और सेवाभावी जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर समाज के प्रति उनके समर्पण भाव को व्यक्त किया।
लायन सदस्यों एवं परिवार ने स्व० श्रीमती कमलादेवी जी सालेचा की पुण्य आत्मा को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की।
आयोजन में मुख्य रूप से रीजनल चेयरमैन लायन आनंद मेवाड़ा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन गणपत सालेचा, अध्यक्ष महेंद्र राज लूणावत, सचिव सुरेश लाहोटी, वरिष्ठ लायन बाबू लाल शाह, लायन तुलसाराम, लायन राजेंद्र मेहता, भेरूबाग मंदिर के अध्यक्ष गणेश भंडारी, उपाध्यक्ष आदेश्वर कोचर, रोटरी क्लब मिडटाउन अध्यक्ष मनीष सालेचा, शेखर जैन, यास्मीन सिसोदिया एवं बड़ी संख्या में सालेचा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।