वाराणसी। जिले के जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिमाह होने वाली समन्वय बैठक सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में हुई। जिसमें पिछली बैठक से संबंधित चौराहों के सुंदरीकरण कार्य प्रगति पर होने, पीडब्ल्यूडी द्वारा रामनगर में सीवर एवं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित होने के प्रकरण में अब तक कोई कार्यवाही न होने के मामले में 19 करोड़ का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी द्वारा शासन को भेजे जाने तथा वहां अस्वीकृत होने पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए 19 करोड़ के प्रस्ताव पर ही सवाल खड़ा करते हुए प्रस्ताव दिखाए जाने को कहा। जिससे पता चले कि इस्टीमेट में किस-किस काम को शामिल किया गया हैं। विधायक ने समस्या का समाधान शीघ्र कराए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिना क्षतिग्रस्त सीवर एवं पेयजल पाइपलाइन का मरम्मत किए सड़क मरम्मत का कार्य न किया जाए। विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सीवर एवं पेयजल पाइपलाइन को ढकने के लिए जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। विधायक डॉ अवधेश सिंह ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए सूचनाओं पर फौरी तौर पर कार्यवाही किए जाने पर विशेष जोर दिया।
कचहरी से संदहा मार्ग पर 90 फीसदी कार्य पूर्ण होने के बावजूद सड़क किनारे इंटरलॉकिंग कार्य कई स्थानों पर शेष होने के साथ ही सीवर के ढक्कन कई स्थानों पर खुले होने के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि फुलवरिया 4 लेन लहरतारा की तरफ जहां उतर रहा है, कई स्थानों पर सड़क एवं मेनहोल के ढक्कन क्षतिग्रस्त होने की सूचना के तीन महीने बाद भी अब तक मरम्मत कार्य न होने पर पीडब्ल्यूडी के अभियंता पर गहरी नाराजगी जताते हुए कार्यों में हीलाहवाली से बाज आने के लिए हिदायत दी गई। आज ही कार्य को कराए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी के अभियंता ने भरोसा दिया। विद्युत विभाग द्वारा लटकते विद्युत तारों को दुरस्त कराने के साथ विद्युत पोलो की शिफ्टिंग कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि किसी भी स्थान पर बास-बल्ली पर विद्युत तार न हो। कई अधिकारियों विशेषकर विद्युत विभाग के अभियंता द्वारा सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि द्वारा 4-5 माह पूर्व जमीन पर लटकते तार को हटाने हेतु कहे जाने के बावजूद अब तक कार्य न होने तथा सर्वे कराकर शीघ्र कार्य कराने की जानकारी पर सर्वे-सर्वे का खेल बंद करने की हिदायत दी गई। मिर्जामुराद के गांव गौर में टांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य शीघ्र कराए जाने का भी निर्देश दिया गया। विद्युत गड़बड़ियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराए जाने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। सिकरौल में विधायक नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’ का आवास जो एक वर्ष से बंद होने तथा उसने कोई विद्युत उपयोग न होने के बावजूद 3 लाख रुपए का बिल आने की जानकारी उनके प्रतिनिधि द्वारा बताए जाने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। विभागीय अधिकारी ने शीघ्र समाधान कराए जाने का भरोसा दिया। एमएलसी धर्मेंद्र राय द्वारा विगत बैठक में किसी बिल्डर द्वारा विद्युत अनियमितता किए जाने का प्रकरण से अवगत कराए जाने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा अब तक संतोषजनक कार्यवाही न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके लिए चेयरमैन विद्युत पत्र लिखकर अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया। सिंचाई विभाग द्वारा शारदा सहायक एवं अन्य नहरों का संचालन सुचारू रूप से न होने तथा नहरों की सफाई भी समुचित तरीके से न होने पर विधायक टी राम ने नाराजगी जताई। बैठक में गायब रहने पर बंधी प्रखण्ड के अधिशासी अभियंता का वेतन रोका गया। जलनिगम द्वारा नलकूप स्थापना के दौरान सड़क मरम्मत न किए जाने की जानकारी पर ऐसे स्थलों पर कार्य के पश्चात सड़क का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। रोहनिया के गोसाईपुर में आज तक विद्युतीकरण न होने की विधायक सुनील पटेल द्वारा दी गई जानकारी पर विभाग ने शीघ्र विद्युतीकरण होने का भरोसा दिया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नवनिर्मित सामनेघाट को अब तक पर्यटन विभाग द्वारा हस्तांतरित न किए जाने तथा कतिपय लोगों द्वारा अनाधिकृत तरीके आरती शुरू करने के साथ ही कतिपय लोगों के कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट करा दिए जाने आदि मामले में निर्देश के बावजूद पुलिस थाने में दोषियों के विरुद्ध एफआईआर न कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र एफआईआर दर्ज कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि बिना नगर निगम के अनुमति के घाटों पर कोई गतिविधि किसी के द्वारा नहीं किया जाएगा। सामनेघाट जज गेस्टहाऊस के पास जमीन को अधिग्रहित किए जाने हेतु प्रस्ताव बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। भगवानपुर में 300 एयर सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराकर उस पर सरकारी कब्जा सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया। जय नारायण इंटर कॉलेज की जमीन पर कतिपय लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की जानकारी पर मौके पर नापी कराकर उसे चिन्हित कराकर उसे सुरक्षित कराए जाने का निर्देश दिया। लक्ष्मीकुंड तालाब को दुरूस्त कराए जाने के साथ ही देव पोखरी की जमीन पर हुए अतिक्रमण को खाली कराए जाने को कहा गया। तुलसीपुर सामुदायिक केंद्र की जमीन पर स्थानीय तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। शहर के पार्कों पर कतिपय बिल्डरों द्वारा अवैध कब्जा न होने देने तथा कतिपय अवैध कब्जों का टीम बनाकर सत्यापन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी राम, विधायक सुनील पटेल सहित पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षय वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित सभी विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।