टीम ने स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण के मानकों पर परखा
वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सोमवार को कायाकल्प टीम ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट तथा मंगलवार को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाज़ार का निरीक्षण किया| इस क्रम में आगामी दिनों में टीम बुधवार को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर तथा गुरुवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड का निरीक्षण करेगी| इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य केंद्र की स्वच्छता, कर्मचारियों के कार्यों की तथा मरीजों को मिल रही सुविधाओं की सराहना की|
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ करण गौतम ने बताया कि राज्य स्तर से आई दो सदस्यीय टीम डॉ प्रीती सिंह एवं डॉ. मयंक राय को पूरे चिकित्सालय का भ्रमण कराया गया| उन्होंने चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी, तथा इसके पश्चात विभागवार किए जा रहे कार्यों एवं रोगियों द्वारा भरे गये संतुष्टि प्रपत्रों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ वाईबी पाठक ने बताया कि चिकित्सा इकाईयों और स्वास्थ्य केन्द्रों का नामांकन आंतरिक, सहकर्मी एवं बाहरी मूल्यांकन के अंतर्गत तीन चरणों में किया जाता है। इन चरणों के माध्यम से सभी बिन्दुओं जैसे – स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन तथा स्वच्छता को बढ़ावा देना, मरीजों के साथ स्टाफ का सकारात्मक व्यवहार आदि पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें आंतरिक मूल्यांकन का निरीक्षण स्थानीय टीम दवारा तथा वाह्य मूल्यांकन का निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया जाता है।