
चन्दौली।नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के पंचायत बागी निवासी संतोष केशरी के पुत्र ऋतिक केशरी ने दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज में बीएसी तृतीय वर्ष का उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
ऋतिक सिंह के चंदौली में प्रथम आगमन पर रामअवतार केशरी ,प्रणव कुमार, दिलीप केशरी उपस्थित रहे।
ऋतिक केशरी का क्षेत्रीय जन ने अभिनंदन किया।
