वाराणसी। अर्दली बाजार (एलटी कालेज) में विवेकानन्द प्रवास स्थल संरक्षण समिति व रामकृष्ण अद्वैत आश्रम के संयुत्त तत्वाधान में रविवार 12 जनवरी को सुबह 11.30 बजे से युवा दिवस के उपलक्ष्य मे अद्वैत आश्रम के अध्यक्ष स्वामी विश्वात्मनन्दजी द्वारा 500 कम्बल वितरण दिव्यांग और जरूरतमंदों को किया जायेगा। मुख्य अतिथि स्टाम्प पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल होंगे। कार्यक्रम स्थल एल टी कालेज स्थित विवेकानन्द प्रवास स्थल है। यह जानकारी विवेकानन्द प्रवास स्थल के विनोद पांडेय भैयाजी ने दी है।