रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी। रविवार को बंगिय समाज संगठन ने स्वामी विवेकानंद जी 163 वे जन्म दिवस के अवसर पर संगठन सचिव देवाशीष दास व सदस्य गण ने भेलुपुर स्थित स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया।उपस्थित सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किये।
समाज के सदस्यगण भेलुूपुर स्थित स्वामी जी के मूर्ति के पास एकत्रित होकर हर हर महादेव, स्वामी की जय, वन्दे मातरम आदि नारे का उद्घोष किया।