स्व. नबी अहमद कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

 

वाराणसी। एलटी कॉलेज अर्दली बाजार में चल रहे स्व. नबी अहमद कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को हुए फाइनल मैच में टीसीसी एवं एचडीएफसी बैंक टीम के बीच मुकाबला हुआ। टीसीसी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने के लिए एचडीएफसी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। एचडीएफसी की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए। टीसीसी ने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन पर सिमट गई और एचडीएफसी ने 29 रनों से जीत दर्ज किया। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 10 हजार रुपया नगद, मैन ऑफ द मैच को 2100 रुपये नगद पुरस्कार मिला। अंपायरिंग की जिम्मेदारी सूर्यप्रकाश व टोनी ने निभाया।

इस अवसर पर नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, नगर निगम टीम के पूर्व कप्तान आदेश श्रीवास्तव, पार्षद विनय शादेजा, मदन दुबे, बलिराम कन्नौजिया, संदीप रघुवंशी, नवीन प्रधान,प्रतीक श्रीवास्तव,नफीस अहमद, अवनीकांत मिश्रा, टोनी, बबलू, सूर्या आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *