वाराणसी। भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के अन्तर्गत सोमवार को दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया चौराहा के आस-पास सघन अभियान जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द दूबे के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान में अनिल कुमार, अधीक्षक, समाज कल्याण, निरूपमा सिंह, बाल कल्याण अधिकारी, धर्मेश कुमार सरोज व आनन्द कुमार मौर्य, पर्यवेक्षक, समाज कल्याण तथा विभा यादव, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पुलिस बल, नगर निगम, समाज कल्याण, चाइल्ड लाइन एवं टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभियान चलाया गया।
इस दौरान भिक्षावृत्त में संलिप्त कुल 13 भिक्षुको को रेस्क्यू किया गया। 10 भिक्षुको को अपना घर आश्रम तथा 03 बाल भिक्षुकों को सी0डब्लू0सी0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पकड़े गये भिक्षुको को उनके आचार- विचार, व्यवहार में परिवर्तन तथा उचित कौशल विकास के उपरान्त ही छोड़ा जायेगा। पकड़े गये बाल भिक्षुकों को बालगृह में रखा जायेगा तथा उन्हें स्कूली शिक्षा ग्रहण करने हेतु पंजीकृत कराया जायेगा। सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभ परक योजनाओं से भी जोड़ने का कार्य किया जायेगा ।