वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के समीक्षा की। इस दौरान समस्त विभागों के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों, मानदेय कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों के आवासों में सोलर रूफटाप अधिष्ठापन कराये जाने हेतु पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 86 विभागों से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में कुल 33937 कर्मचारी कार्यरत है, जिसके सापेक्ष 23336 कार्मिक जनपद वाराणसी के निवासी है। इन कार्मिकों के आवासों पर सोलर रूफटाप लगाने हेतु बैंक द्वारा दिये जाने वाले ऋण की सुविधा की समीक्षा में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि जिन कर्मचारियों द्वारा सोलर रूफटाप अधिष्ठापन के लिए जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन किया जायेगा। उनकों 48 घण्टे में ऋण उपलब्ध करा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जनपद के सभी विकास खण्डों, जोनल कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों के पंजीकरण एवं जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन करने हेतु कैम्प आयोजन का रोस्टर तैयार करने हेतु प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, प्रभारी कन्ट्रोल रूम उपस्थित थे।