वाराणसी। मीरा फाउंडेशन ने पांडेपुर नई बस्ती में सोमवार को मकर संक्रांति पर बच्चों के बीच पट्टी , तिलवा,ढुंडा,मिठाई आदि का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों को चीनी मांझे से खुद को दूर रखने और सुरक्षित तरीके से मकर संक्रांति मनाने का संदेश दिया गया।फाउंडेशन का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और समाज से जुड़ी अच्छी-बुरी चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर दीपशिखा, अजय कुमार, विपिन सिंह, विजय टाटा, प्रतीमा कश्यप, अंशिका, मनोज कुमार, वंदना, संजय कुमार,सोनम, संध्या, रोहित,मुस्कान,आलोक, मुकेश, पलक आदि थे।