वाराणसी। सनातन धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्व है। इस दिन स्नान दान पूजा-पाठ करने से सुख-शान्ति व समृद्धि की प्राप्ति होती है। सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है. कई जगह पर इस दिन लोग पतंग भी उड़ाते हैं. इस दिन खिचड़ी बनाने व खाने की भी प्रथा है.
लंका माधव मार्केट स्थित शिव शक्ति कॉम्प्लेक्स परिसर में सामाजिक व साहित्यिक संस्था नादान परिंदे साहित्य मंच व पेपरिका रेस्टोरेंट के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मसालेदार खिचड़ी, संग देसी घी के हलवे का वितरण किया गया।
सैकड़ो की संख्या में राहगीर, स्नान दर्शन कर जा रहे श्रद्धालु ने गरमा गरम तहरी और हलवे का लुफ्त उठाया ।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी डॉ सुबाष चंद्र व पपरीका रेस्टोरेंट के अधिष्ठाता आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मकर संक्रांति एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है। इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं। यह दिन नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। दान-पुण्य करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए इस दिन जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए
उक्त कार्यक्रम में नादान परिंदे साहित्य मंच संस्था के संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेशजी,कोषाध्यक्ष झरना मुखर्जी,अरविंद जोशी,डा कैलाश सिंह विकास, सिद्धनाथ शर्मा पूनम मिश्रा, सुरैया बानो,गिरीश पांडे, विशाल चौरसिया, सुनैना चौरसिया,श्रीकांत पांडे, महेंद्र अलंकार, छेदीलाल जी, राजेश जी, आदित्य कुमार प्रतीक कुमार,मनीबेन द्विवेदी,डॉ पंकज सिंह, सौरभ गिरी,गट्टा पांडे, सुनील सिंह राजपूत,सुनील श्रीवास्तव,रेणु आचार्य,आलोक सिंह ,कर्नल गोविंद सिंह, रोली सिंह रघुवंशी, दीक्षा सिंह, दिवाकर भारद्वाज, शिव ओम सिंह , देवांशी बियानी आदि उपस्थित रहे।