वाराणसी। मकर संक्रांति पर समाज संगठन सोसाइटी के पदाधिकारी और स्वयंसेवक महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीता सेन गुप्ता, उपाध्यक्ष रीना पात्रों के कुशल नेतृत्व में श्रद्धालुओं के सहायता में जुटे रहे।
सभी स्वयंसेवक पदाधिकारी, प्रवीण विश्वास मुख्यालय प्रभारी दिशा निर्देशन स्वयंसेवक शाखा भेलूपुर, चेतगंज,दशाश्वमेध, लक्सा, चौक, जैतपुरा,भेलूपुर स्वयंसेवकों गोदौलिया,दशाश्वमेध घाट,काशी विश्वनाथ धाम से अस्सी घाट से लेकर मानसरोवर घाट तक सभी धार्मिक स्थल परिसर मंदिर स्थल परिसर में उपस्थित रहकर ड्यूटी का निर्वहन कर यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन में सहयोग में लगे रहे।