
वाराणसी। मीरा फाउंडेशन ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में 10 टीबी मरीजों चौथे माह की पोषण पोटली वितरित की। इस अभियान में फाउंडेशन के सदस्यों के साथ-साथ अन्य सामाजिक लोगों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और आगे भी टीबी मरीजों को अपना सहयोग देते रहेंगे का संकल्प लिया। इस दौरान दीपशिखा, विजय कुमार,धर्मेंद्र नाथ सिंह, मोहम्मद अहमद, विजय टाटा,अजय कुमार,अज़मत, देवेंद्र सिंह बासनेट, सबील खान, सुमित सोनी, मनोज कुमार,सोनम प्रसाद,शाइन्दा, शहाबुद्दीन,अभिषेक, दिलीप सोनकर,संजय,पंकज पाल आदि थे।
