आजमगढ़ स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक के गिरफ्तारी का विरोध, जांच की मांग
वाराणसी। आजमगढ़ एक स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक बिना जांच के गिरफ्तारी के विरोध आज पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के आवाह्नन पर आज वाराणसी के सभी प्राइवेट स्कूलों में पठन पाठन बंद रहे।
सामने घाट स्थित गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल, डोरी प्रहलाद घाट स्थित बाल विश्वविद्यालय, विनायका स्थित एकता पब्लिक स्कूल सहित सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहे। अध्यापक गण भी पठन पाठन से विरत रहे।