धूमधाम से मना बीजीएम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
वाराणसी। शिवपुर स्थित बीजीएम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव दर्पण धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के 69 प्रस्तुतियों में 199 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सेंट जोसेफ स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर सीजी. स्टेफन और विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड जॉइंट जनरल मैनेजर विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकल एवं सामूहिक नृत्य भी प्रशंसनीय रहा। गुरु द्रोणाचार्य एवं एकलव्य के जीवन पर आधारित पौराणिक नृत्य को लोगों ने खूब सराहा। संचालन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। प्रिंसिपल हौसला प्रसाद ने अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिका, छात्र एवं अभिभावक थे।