रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़। स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय लेखन और खेल का प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आलमबदी ने फीता काट कर किया।
उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और खेल से शरीर स्वस्थ होता है और तभी विकास होता है।
यहां उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को कहा कि बच्चे और बच्ची दोनों अपनी मेहनत से शिक्षा लेकर देश सेवा में अग्रणी हो रही है । इस मौके पर हम सभी से कहते है कि आप माता पिता की आज्ञा जरूर माने ।उनकी कही और समझाई बाते पालन की जाए तभी आप होनहार बच्चे देश की सेवा में ऊंचे पदों को हासिल कर गांव जिला प्रदेश देश और इस स्कूल का नाम रोशन करेंगे। अगर आप ईमानदारी और मेहनत में रहे तो सदैव ऊंचे बनेंगे।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आलमबदी का संस्था के प्रबंधक नदीम शेख और प्रिंसिपल शाहनवाज ने बुके देकर सम्मानित स्वागत किया।
इस मौके पर प्रबंध समिति के माज बिन साद, मोहम्मद आदिल,मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद ताहिर, तबस्सुम शेख, सुहेल अहमद , विनोद पाठक स्कूल के शिक्षक बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।
अंत में अपने स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर आए सभी का प्रबंधक नदीम शेख ने आभार जताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता तीन दिन तक होगी और अंत में प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को सम्मानित किया जाएगा।