सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी स्काउट गाइड सप्ताह व्यापी शिविर का हुआ समापन
वाराणसी।सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में बीएड विभाग के स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा और कुलसचिव राकेश शुक्ला ने बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया।
कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में हम यह सीखते हैं कि विषम परिस्थिति में समाज के साथ मिलकर के हम कैसे कार्य कर सकते हैं और किसी आपत्ति के समय हम कैसे समाज की रक्षा कर सकते हैं।
बीएड विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर विशाखा शुक्ला ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य समाज सेवा, राष्ट्रीयता और आत्म अनुशासन की भावना का विकास करना होता है। इसी उद्देश्य से यह साप्ताहिक शिविर आयोजित किया गया, जिससे बीएड प्रशिक्षुओं के अंदर इन भावनाओं का विकास हो सके।
इस अवसर पर आधुनिक ज्ञान विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विधु द्विवेदी ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों व छात्रों की उपस्थिति रही।