वाराणसी। ॐ साँई सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को नदेसर स्थित साईं मंदिर से विशाल साईं शोभायात्रा (पालकी) निकाली गई। जो घौसाबाद, चौकाघाट, पियरिया पोखरी, तेलियाबाग, आनन्द मन्दिर सिनेमा, अन्धरापुल, नदेसर चौराहा, मिन्ट हाउस, राजा बाजार होकर पुनः नदेसर साँई मन्दिर पहुंची। संचालन और संयोजन साईं मंदिर के संस्थापक/अध्यक्ष डा.अखिलेश सिंह ने किया। साँई भण्डारा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल साँई भजन संध्या एवं झांकी आयोजित हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए लोगों को सम्मानित किया गया।शिरडी साँई मन्दिर के नागेश बाबा शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण रहे। शोभायात्रा का शुभारम्भ पद्मश्री डॉ. रजनीकान्त द्विवेदी, पूर्व मंत्री अजय राय ने किया। इस अवसर पर अनिल यादव,डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय राय, विनय सिंह, आनन्द मिश्रा, दिनेश सिंह, डा. आर. एन. सिंह, यतीन्द्र कथुरिया, संजय सरीन, भागीरथ जालान, तनवीर सिंह अरोड़ा, रविन्द्र नाथ सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह (नरेन्द्र कम्प्यूटर), सौम्या जी, नितेश राय (सोनू), गौरव सिंह, राजकुमार जायसवाल, संजीव जायसवाल आदि शामिल थे।