वाराणसी।माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज से वाराणसी गंगा स्नान व बाबा काशी-विश्वनाथ के दर्शन करने के उद्देश्य से आए तीर्थयात्री को ध्यान रखते हुए गुरुवार को श्री राम तारक आंध्रा आश्रम एवं नागरिक सुरक्षा भेलुपुर प्रखंड ने संयुक्त रूप से खिचड़ी का वितरण किया।
सेवा कार्य का नेतृत्व नागरिक सुरक्षा के डिवीजनल वार्डन वी वी सुंदर शास्त्री ने किया पांडेहवेली पर कई जिलों से आये हुए तीर्थ यात्रीगण को खिचड़ी खिलायी।
कार्यक्रम में भूपेंदर सिंह गिल, मनोज राय, रविंदर सिंह गिल, शम्भू यादव,अनिल दीक्षित, सोमारु गौर, श्रीमती देवश्री दत्ता, मुन्ना लाल यादव,बिपिन पाण्डेय सहित अनेको सदस्यगन उपस्थित रहकर सहयोग किये।