वाराणसी। काशी तमिल संगमम 3.0 को सकुशल संपन्न कराने और अब तक हुई तैयारियों का जायज़ा लेने जिलाधिकारी एस राजलिंगम गुरुवार सायं नमो घाट पहुंचे। उन्होंने एडीएम एफआर बंदिता श्रीवास्तव के साथ स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एडीएम एफआर ने मैप के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर स्थापित होने वाले सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने स्टेज के पंडाल का फाइनल सेटअप, बैकड्रॉप, क्रिएटिव सहित अन्य सामग्रीयों को शीघ्र फाइनलाइज़ करने का निर्देश दिया। इसके बाद जल पुलिस के मोटर बोट पर सवार होकर नमों घाट से दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इस दौरान छ बजे के बाद नाव चलाने वाले चालको व संचालकों को करवाई की चेतावनी दी गई। इसके लिए जल पुलिस को निर्देशित किया। दशाश्वमेध से पैदल चलकर रेहड़ी पटरी वालो को दुकान न लगाने की चेतावनी दी और तत्काल लगाई गई दुकानें हटवाई गई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दुबारा यहां दुकान लगाया तो कारवाई तय है। आगे की कार्रवाई के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। इसके बाद गोदौलिया और गिरजाघर चौराहे का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *