रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़

 

आजमगढ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद बाजपेई के निर्मम हत्या से मर्माहत संगठन ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौपा गया ।पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगो को दोहराया।पत्रकारों ने कहा अमल न होने पर एसोसिएशन अगली रणनीति को बाध्य होगा।

सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

घटना से पीडित परिवार भयभीत है वही प्रशासन द्वारा कोई मदद नही की गई।घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश मे उद्देलित है।

प्रदेश संगठन के निर्देश पर सोमवार को जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय के नेतृत्व मे पत्रकारों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का पत्रक सौप कर मांग की ।जिसमे पत्रकार के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये । हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगो के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। परिवार को आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाये। परिवार मे आश्रित को राजकीय सेवा मे लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाये।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये।

ज्ञापन सौंपने के मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह , अच्युदानंद तिवारी, ओंकार मिश्रा ,भूपेंद्र यादव ,उपेन्द्र पांडेय ,राम सिंह यादव ,नायब यादव ,सुमित उपाध्याय, रूपेश चंद तिवारी , प्रदीप कुमार वर्मा, देवेंद्र मिश्रा संदीप, अखिलेश चौबे, विजय कुमार सिंह ,संतोष मिश्रा ,सत्येंद्र सिंह, प्रभात सिंह, अजय सिंह, शमशाद अहमद ,आसित कुमार सहित समस्त जिले के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *