वाराणसी। शिवपुर स्थित विवेक सिंह ओलंपियन मिनी स्टेडियम में बुधवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें खेल तथा जीवन में अनुशासन व समर्पण के महत्व के बारे में बताया। विनोद कांबली ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा करते हुए युवाओं को कड़ी मेहनत और धैर्य रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास का माध्यम भी है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान पार्षद बलराम कनौजिया, पार्षद संदीप रघुवंशी, अरुण सिंह, दीनदयाल (क्रिकेट कोच), अभय (क्रिकेट कोच) सहित आसपास के लोग थे। महान क्रिकेटर को अपने बीच पाकर युवा खिलाड़ी अत्यंत उत्साहित नजर आए।