
गोरखपुर। आज जहां लोग अपनों को रक्त या अंग देने से घबराते हैं ,बचने का प्रयास करते हैं,वही कुछ समाजसेवी संगठन के लोग ऐसे भी हैं जो लोगों को रक्तदान, देहदान एवं अंगदान हेतु जागरूक करते हैं इसी क्रम में मातृ आंचल सेवा संस्थान की निदेशक पुष्प लता सिंह ,जिन्हें लोग अम्मा के नाम से जानते है , गुरुकुल शिक्षण संस्थान समूह ददरी बड़हलगंज, सर्जन ऑफ इंडिया एसोसियेशन (शाही ग्लोबल हॉस्पिटल) एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पहलगाम में शहीद हुए शहीदों को समर्पित करते हुए रक्तदान, देहदान एवं अंगदान शिविर का आयोजन व्हाइट हाउस पुलिस लाइन गोरखपुर में किया ।
उक्त आयोजन में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मानव की सेवा के लिए जाकर रक्तदान, अंगदान, एवं देहदान का संकल्प लिया।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ बिंदु सिंह व उनकी टीम ने टीम के डॉक्टरों ने रक्तदान देहदान व अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ बिंदु सिंह ने बताया कि नियमित रक्तदान से न केवल जान बचती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
उन्होंने अंगदान एवं देहदान के लाभ के बारे में भी बताया। डॉक्टर डॉ विपिन कुमार शाही निदेशक गुरुकुल शिक्षण संस्थान समुह ददरी बड़हलगंज ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करते हुए कहा कि एक यूनिट से हम तीन जिंदगियां सुरक्षित कर सकते हैं। इसलिए सबको समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
डॉक्टर शिव शंकर शाही ने रक्तदान से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने दानवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए लोगों को आगे आने की अपील की ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी महाराज व राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी रही। महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने सभी दानवीरों को आशीर्वाद देते हुए मंगल कामना की और लोगों को मानव सेवा में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया ।
महिला आयोग की प्रदेश उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कहा कि यह पहला कार्यक्रम मिला जिसमें अंगदान व शरीर दान हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है उसके लाभ बताए जा रहे हैं उन्होंने देह, रक्तदान एवं अंगदान हेतु आए दानवीरों को बधाई दिया और आगे भी इस कार्यक्रम को करने को लोगों को जागरूक करने की अपील के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।
ज्ञातव्य हो कि पुष्पलता सिंह स्वयं देहदानी, अंगदानी एवं रक्तदानी है।उन्होंने बताया कि वह आगे भी इस कार्यक्रम जो जारी रखेंगे।
रसिक चतुर्वेदी सरिता यादव सुकन्या सिंह ने रक्तदान कर अन्य मातृ शक्तियों से भी इस क्षेत्र में भी आगे आने की अपील की। आमोद राय, रविंद्र सिंह, शिवांबुज पटेल, व गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के निदेशक अरविंद यादव ने सभी दानवीरों का उत्साहवर्धन के साथ-साथ आगे भी इस शीघ्र को जारी रखने का संकल्प लिया और स्वयं भी सराहनीय भूमिका निभाई। विप्लव मिश्रा व डॉ प्रतिभा मिश्रा ने अपने शादी के तीसरी वर्षगांठ पर रक्तदान कर 6 जिंदगियों के जीवन दान देने का कार्य किया। वह प्रत्येक वर्ष दान करते रहने का संकल्प लिया।
सभी लोगों ने केक कटवाते हुए इस जोड़े को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर राहुल सिंह सरिता ममता सिंह रागिनी पांडे कृष्णा ज्ञानेंद्र ओझा अनीश कुमारी मौजूद रहे।
लगभग 47 लोगों ने रक्तदान और 50 लगभग 50 लोगों ने देहदान और अंगदान हेतु जानकारी लिया वह संकल्प पत्र प्राप्त किया।
