वाराणसी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन गुरुवार को काशी कृषक इण्टर कालेज हरहुआ के प्रांगण में किया गया। जिसमें विकास खण्ड चिरईगॉव के 65, हरहुआ 54, चोलापुर 52, पिण्डरा 16, बड़ागाँव 06, अराजीलाइन 04 सहित कुल 197 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें 04 जोड़े अल्पसंख्यक वर्ग के शामिल रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह तथा विधवा/तलाकशुदा महिला के पुनर्विवाह में सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी युगल के विवाह पर प्रदेश सरकार कुल रु० 51,000/- धनराशि व्यय की जाती है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अनेकों बार देखा गया हैं कि पैसे के अभाव में गरीब परिवार की बेटियों की शादियां नहीं हो पाती। लेकिन अब प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे परिवार को आर्थिक मदद देकर उनकी बेटियों का घर बसा रही हैं।

विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक त्रिभुवन राम, विधायक नील रतन पटेल “नीलू” एवं मा० विधायकगण के जनप्रतिनिधी, खण्ड विकास अधिकारी, चोलापुर, हरहुआ, पिण्डरा, चिरईगॉव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला प्रावेशन अधिकारी, जिला जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *