
वाराणसी। इंटर काशी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल लीग में बुधवार को क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के खेल मैदान पर रोमांचक मुकाबले खेले गए। बसंत पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की और पूरे अंक हासिल किए। बसंत पब्लिक स्कूल ने जहां सीएट पब्लिक स्कूल को 9-0 से करारी मात दी, वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल ने हरमन जेमिनर स्कूल को 7-0 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। बसंत पब्लिक स्कूल ने किया एकतरफा खेल
पहले मैच में बसंत पब्लिक स्कूल ने शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 5वें मिनट में अफान ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। उसके बाद 12वें मिनट में अफान ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मध्य पंक्ति में बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए कोनेन ने 14वें मिनट में और अरहम ने 16वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 4-0 पहुंचा दिया।
प्रथम हाफ के 17वें मिनट में कोनेन ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और गोल कर बसंत पब्लिक को 5-0 की मजबूत बढ़त दिलाई। द्वितीय हाफ पूरी तरह अफान और कोनेन के नाम रहा। अफान ने 22वें मिनट में गोल किया, जबकि कोनेन ने 25वें और 27वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। अंतिम गोल 33वें मिनट में कोनेन ने किया और स्कोर 9-0 पर पहुंच गया। अपने पांच शानदार गोलों की बदौलत कोनेन मैन ऑफ द मैच चुने गए।
*दिल्ली पब्लिक स्कूल की 7-0 की बड़ी जीत*
दूसरे मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने हरमन जेमिनर स्कूल के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। खेल के 5वें मिनट में प्रणव ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। देवांश ने 7वें और 10वें मिनट में लगातार दो गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद कात्यान ने 15वें व 20वें मिनट में गोल कर प्रथम हाफ का स्कोर 5-0 कर दिया। दूसरे हाफ में भी डीपीएस का दबदबा जारी रहा। 32वें मिनट में अक्षत ने गोल कर स्कोर 6-0 किया, जबकि प्रणव ने 40वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा और टीम को 7-0 की शानदार जीत दिलाई। दो गोल करने वाले देवांश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
*सम्मान व प्रबंधन*
दोनों मैचों के मैन ऑफ द मैच कोनेन और देवांश को सम्मानित करने का कार्य क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल की रीता सिंह एवं राहुल सिंह ने किया। मैच का संचालन रेफरी मंजीत तथा लाइनमैन निलेश एवं प्रेम नारायण ने किया। इस अवसर पर डा.(मेजर) अरविन्द कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मुश्ताक अली, सत्येंद्र बहादुर सिंह आदि थे।
