
रिपोर्ट संदीप सेठ
वाराणसी।काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का वार्षिक हिम श्रृंगार महोत्सव शुक्रवार को आयोजित किया गया इस अवसर पर बाबा की नैनाभिराम झांकी सजाई गई। बाबा के दरबार में बर्फानी बाबा श्रद्धाओं को हिमालय के आनंद का एहसास करा रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र भैरोमय नजर आया। श्रद्धालुओं ने हिमखंडो में सजे काशी के कोतवाल के दर्शन कर जहां अपने जीवन को धन्य कर रहे थे, वहीं देर रात तक भजनों की सुर सरिता में गोता लगाते रहे। महोत्सव का शुभारंभ संयोजक पंडित पवन कुमार उपाध्याय के सानिध्य में बाबा के पंचाभिषेक से हुआ। सिंदूर अर्पण कर नवीन वस्त्र मुखौटा धारण कर कर सुगंधित महिलाओं और आभूषणों से भव्य झांकी सजाई गई। इस अवसर पर पंडाल में विराजित बर्फानी बाबा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। पूरा दरबार रंग-बिरंगे हिमखंडों से सजा रहा। साय पांच बजे 11 वैदिक ब्राह्मणों ने बसंत पूजा संपन्न कराई। रात्रि में काशी के नामचीन कलाकारों ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया मध्य रात्रि 12:00 बजे बाबा की महाआरती कर महोत्सव को विराम दिया गया। इस अवसर पर पूरा भैरवनाथ क्षेत्र दुल्हन की तरह सजा रहा।
