
वाराणसी।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाराणसी क्षेत्र के डाकघरों में घर बैठे सामाजिक सुरक्षा हेतु डाक विभाग ने विशेष पहल की है। महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत “जश्न ए आजादी” अभियान चलाया गया है। डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत मात्र ₹600/- में 10 लाख का बजाज ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड का दुर्घटना बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का प्रीमियम खाता दिया जा रहा है। इसके तहत जहाँ घर बैठे ग्रामीण डाक सेवक व पोस्टमैन लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं इन्हें प्रोत्साहित करने हेतु विभाग म्यूजिक सिस्टम से लेकर डफल ट्रॉली बैग, पेन ड्राइव, लंच बॉक्स, हॉट पॉट तक पुरस्कार में दे रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों – वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया में 26 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
