वाराणसी।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सपरिवार दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ स्थित करपात्री आश्रम में जाकर आश्रम में स्थित सभी ईष्ट देवों का दर्शन पूजन किया । इस बीच आश्रम के महंत शंकर बाबा ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं पत्नी रीना राय, छोटे भाई श्री सत्य प्रकाश राय, बड़ी बेटी श्रद्धा राय, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे समेत सभी को अंग वस्त्रम व रुद्राक्ष की माला दे कर उन्हे अपना आशीर्वाद दिया।दर्शन – पूजन कर खुद को मिली जिम्मेदारी को भली प्रकार से निर्वाह करने हेतु आशीर्वाद मांगा । धर्म संघ आश्रम में दर्शन पूजन के बाद अजय राय भदैनी स्थित नौ दुर्गा का सपरिवार दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया । नौ दुर्गा जी का दर्शन पूजन के उपरांत अजय राय ने लोहटिया स्थित श्री बड़ा गणेश की विधिवत दर्शन पूजन किया‌। अजय राय ने बाबा श्री काशी पुराधिपति बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का सपरिवार विधि – विधान पूर्वक दर्शन – पूजन कर सप्तऋषि आरती कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से खुद को मिली जिम्मेदारी तथा प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की । श्री काशी विश्वनाथ जी का दर्शन करने के श्री अजय रायजी ने प्राचीन श्री अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन – पूजन किया, इस बीच श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शिवपुरी जी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को यशस्वी और अजेय होने का आशीर्वाद दिया । श्री काशी विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भैरोनाथ स्थित काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का विधिवत दर्शन पूजन कर खुद को मिली जिम्मेदारी तथा उत्तर प्रदेश के लोगों की खुशहाली और सुख शांति तथा तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ दर्शन पूजन करने वालों में श्रीमती रीना राय, सत्य प्रकाश राय, श्रद्धा राय, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव कौशलेंद्र यादव, रंजीत तिवारी, रोहित दूबे, तरंग सेठ, अनुभव राय, अमित पाठक, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह आदि ने भी दर्शन पूजन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *