
मां दक्षिणेश्वरी काली का हरियाली श्रृंगार
वाराणसी,। भोजूबीर (पंचक्रोशी मार्ग) स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली का झूला पर दरबार सजा बेला, गुलाब, गेंदा, रजनीगन्धा समेत विविध फल-फूल और पत्तियों से श्रृंगार हुआ। हिम गुफा बनाया और भगवती की रच-रच कर जल विहार झांकी सजाई गई। मन्दिर में दिव्य आभा निखर आई। सुबह पांच बजे पंचामृत से स्नान कराया गया। नवीन वस्त्र, स्वर्ण मुखौटा और रजत मुण्ड माला धारण कराकर विधि विधान से पूजन एवं मंगला आरती हुआ। रात साढ़े आठ बजे पुजारी राजेश गिरी ने 1008 बत्तियों एवं सवा किलो कपुर से महाआरती की। जिससे विभिन्न शिवालों से आये। भक्तों ने डमरू बजाया दर्शनार्थियों की भारी भीड़-भाड़ सुबह से रात तक माँ की दिव्य झांकी के दर्शन हेतु लगी रही।
सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम रात बजे जिसमें गायक प्रमोद वर्मा (पप्पू), बब्बू चतुर्वेदी, मनोज विश्वकर्मा, राज मिश्रा, गायिका स्निग्धा वर्मा, सुमन अग्रहरी, प्रियांका पाण्डेय आदि कलाकारों ने स्वरांजलि दी। संयोजन महन्त गोपाल गिरी, व्यवस्थापक पं मनोज पाण्डेय, मनोज जायसवाल एवं कुवर लाल श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, अभिमन्यू तिवारी आदि थे।
